www.HindiHelpoint.blogspot.com

Tuesday 15 October 2019

Order Aadhar Reprint आधार कार्ड खो जाने पर दुबारा ऑनलाइन बनवाये


Order Aadhar Reprint आधार कार्ड खो जाने पर दुबारा 50 रुपये में ऑनलाइन बनवाये ?

Order aadhar Reprint- सरकार ने हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे Aadhat  के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card Update ) की सुविधा भी मुफ्त है।
आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल Appointment ले सकते हैं, हालांकि Online adhar Card बनवाने के लिए भी आपको अपने Documents लेकर तय तारीख और समय पर केंद्र तक जाना होता है। वैसे ये सब तो आपको पता होगी ही लेकिन हम आपको ये बताने जा रहे है कि अगर आपका aadhar card खो जाए तब आपको परेशान होने के बजाए क्या करना है.
अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने Registered Mobile Number से अपने आधार कार्ड को दुबारा पा सकते है। करना बस आपको इतना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से mAadhaar को डाउनलोड करना है। इस बात का ध्यान रखें कि mAadhaar कार्ड के लिए आपका मोबाइल नंबर और Email Id Registered होनी चाहिए लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो तब आपको क्या करना है.

Order Aadhar Reprint Service क्या है ?

Order aadhar Reprint UIDAI के द्वरा हाल ही में launch किया गया Service है जिससे यदि आपका आधार खो गया है या जल गया, खराब हो गया तो आप उसे दूसरा घर बैठे बनवा सकते है और घर पर Online Order करके मंगवा भी सकते है। इस जानकारी में आपको कैसे आधार Reprint करें इसकी पुरी जानकारी Step By Step मिलेगी।

Aadhar Card Reprint Service Charge कितना लगता है

आधार Reprint के लिए आपको Nominal Charge 50Rs Pay करना होगा जो GST और Speed Post Charge है।

Aadhar card दुबारा घर बैठे मनवाए (Only 50 Rupey Charge)

Mobile number register न होने के केस में भी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। करना आपको ये है कि आप अपने आधार को Online Recover कर सकते हैं। UIDAI आपको ये सुविधा देता है।
आधारकार्ड को ऑनलाइन रिकवर करने के लिए आपको करेंट मेबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर One Time Password भेजा जाएगा। फॉलो करें ये स्टेप
Step.1
सबसे पहले आधार की आधिकारिक Website uidai.gov.in पर जाएं।
Step.2
अब आपको aadhar Reprint Service पर क्लिक करें।
Step.3
यहां पर 12 Digit आधार नंबर या 16 Digit Virtual ID (VID) Enter करना है। और नीचे दिए गए Security कोड को डालना है।

अब यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से Register है तो नीचे दिए गए Send OTP पर क्लिक करना है। और यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो My Mobile Number Not Registered पर Check Mark करके अपना New Number Enter करके Send OTP पर Click करें।
Step.4
OTP आपके आधार पर जो नंबर Register या आपने जो नंबर दिया है उसपर आ जायेगा, अब OTP को Enter करके वेरिफिकेशन को Complete कर दे।
Step.5
अब आप अपने आधार कार्ड का Preview देख सकते है। उसके बाद आपको Payment कर देना है। पेमेंट करते ही आपके सामने एक Serial Number SRN जारी होगा SRN क्या है और आधार Status Check कैसे करे इसे आप Next Post में जानेंगे
Step.6
Payment करते ही आपकी Request Submit हो जाएगी और आपका आधार आपके Permanent Address पर पहुंच जाएगा।




Aadhar Reprint Charge payment Mode क्या क्या है

यदि आप Order Aadhar Reprint करते है तो आप Payment के लिए Debit Card, Credit Card, Net Banking and UPI Payment का इस्तेमाल करके Payment कर सकते है।

Online Order Aadhar Reprint में कितना समय लगता है

चुकी आधार कार्ड Speed Post से आपके Address पर भेजा जाता है तो इसके लिए Minimum 5 days लग जाता है। और आप आधार कार्ड का Status भी Online देख सकते है।
related search:-
Internet Se Paisa Kamaye:-
Facebook Account Permanantaly Delete Kare:-
Facebook Account Deactive Kare:-

2 comments:

  1. Mine Hunter: Pixel Rogue RPG v MOD APK

    Mine Hunter: Pixel Rogue RPG v MOD APK


    Mine Hunter: Pixel Roguelike RPG is an motion sport that features the juice of pixel artwork model.
    You may be the mine hunter to defeat all of the monsters that hang-out the mines. Run, leap and slash your

    approach via the deep dungeon and embark on an epic journey! Begin your journey to face towards the darkness to guard the world.

    ReplyDelete
  2. Dhani One Freedom कार्ड क्या है? Dhani One Freedom Card कैसे ले? किन बातों का ध्यान रखें

    Dhani One Freedom कार्ड क्या है? Dhani One Freedom Card कैसे ले? किन बातों का ध्यान रखें


    धनी वन फ्रीडम कार्ड Dhani App के द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है. आमतौर पर यह एक क्रेडिट कार्ड होता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.

    इस कार्ड को आप Dhani App की सहायता से Digital Format में या फिर इस कार्ड को फिजिकल आर्डर करके भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

    धनी ऐप यह दावा करती है कि यह कार्ड 5 लाख रुपए की क्रेडिट सीमा के साथ साथ 0% इंटरेस्ट रेट पर प्रोवाइड किया जाता है. और यह कार्ड आपको बिना किसी बैंक अकाउंट मैंडेट के दिया जाता है और यह सभी लेन-देन पर 2% Cashback भी प्रदान करता है.

    ReplyDelete