जानें क्या है पूरा मामला: ऐसा कहा जा रहा था कि जब भी Jio यूजर्स किसी अन्य ऑपरेटर के नंबर पर कॉल करेंगे तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इसे इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी IUC कहते हैं। कंपनी ने इस बात पर सफाई देते हुए एक साथ कई ट्वीट भी किए हैं।
Reliance Jio ने किए ट्वीट: कंपनी ने कुछ ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स में कंपनी ने हर कंपनी के ब्रांड का कलर इस्तेमाल किया है। खुद की सफाई पेश करते हुए कहा है कि Jio किसी भी तरह का चार्ज यूजर्स से नहीं मांग रही है। वो मांग रहे हैं। यहां कंपनी ने वो का जिक्र किया है। ये इशारा Airtel, Vodafone, Idea की तरफ है। देखें ट्वीट
दूसरा ट्वीट: यह ट्वीट कंपनी ने Idea कंपनी को टारगेट करते हुए किया है। इसमें लिखा है कि जीरो IUC; क्या यह आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है? देखें ट्वीट
तीसरा ट्वीट: यह ट्वीट कंपनी ने Vodafone को टारगेट करते हुए किया है। इसमें कहा गया है कि क्या आप 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज करते हुए खुश हैं? देखें ट्वीट
चौथा ट्वीट: यह ट्वीट कंपनी ने Airtel को टारगेट करते हुए किया है। इसमें कहा गया है कि टोल कौन कर रहा है? देखें ट्वीट