www.HindiHelpoint.blogspot.com

Tuesday 15 October 2019

नई टेक्नोलॉजी जो दुनिया बदल देगी



9 New Technologies That Will Change the World -9 नई टेक्नोलॉजी जो दुनिया बदल देगी

By-Hindihelpoint



new technologies in hindi
दुनिया तेजी से बदल रही है! इंसान की जिंदगी में जितने बदलाव 100 वर्षों में नहीं हुए होंगे, उससे अधिक बदलाव पिछले 20 वर्षों में हो गए और जितने बदलाव पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए उससे अधिक बदलाव आने वाले 7-8 वर्षों में हो जाएंगे| और इसका एक ही कारण है –Tachnology – तकनीक”
आज के समय में जितनी तेजी से बदलाव आ रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ| हमारी आज की पोस्ट में हम आप ऐसी ही कुछ नयी तकनीको (New Technologies) के बारे में बताने जा रहे है, जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती हैं| आइये कुछ इसी तरह के अकल्पनीय टेक्नोलॉजीज के बारे में जानते है –

Top 9 Emerging Technologies (Hindi)

3D प्रिंटिंग (3D printing)

Technology in hindi
3D Printing, वर्तमान समय की सबसे शानदार नई टेक्नोलॉजी में से एक हैं| 3डी प्रिंटर, हमारे डिजिटल डिज़ाइन को ठोस वास्तविक प्रोडक्ट में प्रिंट कर देता है – एकदम शाका लाका बूम बूम की पेन्सिल की तरह!
3D Printer आने वाले समय में दुनिया में अकल्पनीय बदलाव लाएगा क्योंकि इसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग हर क्षेत्र में होगा| अभी तक थ्री डी प्रिंटिंग का उपयोग साईकिल से लेकर हवाई जहाज के पार्ट्स, खिलौने, मेटल की वस्तुएं, खाद्य उत्पाद (Food Products), मानव अंग, मकान और कई तरह की वस्तुएं बनाने में हुआ है|
यह टेक्नोलॉजी निरंतर रूप से विकसित हो रही है और भविष्य में इसका उपयोग लगभग हर तरह की ठोस वस्तुएं बनाने में किया जाएगा|

Driverless car

गूगल और फोर्ड सहित कई कंपनियां Artificial Intelligence के माध्यम से स्वचालित कार (Auto-Driving Cars) को विकसित कर रही है| सेल्फ-ड्राइविंग कार में इनपुट विडियो कैमरा से दिया जाता है और कार के अलग अलग हिस्सो में कंट्रोलिंग के लिए सेंसर(Sensors) लगे हुए होते है|
Self-Driving कारों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी क्योंकि इन कारों में लगे सेंसर और अन्य टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि दुर्घटनाओं की सम्भावना न के बराबर हो जाती हैं| कई कंपनियों ने सेल्फ ड्राइविंग कार विकसित कर ली है, लेकिन अभी इस टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक रूप से उपयोग होने में कुछ वर्ष और लग जायेंगे|

Robotics and Artificial Intelligence

ऐसे रोबोट्स जो अब तक हमने सिर्फ फिल्मों में देखे है, वो अब वास्तविक रूप लेने लगे हैं| वैज्ञानिक निरंतर रूप से Robots में Artificial Intelligence को विकसित करने में लगे हुए हैं | हालाँकि विज्ञान अभी तक इंसानों जैसी समझ वाले रोबोट्स विकसित करने के आस-पास भी नहीं हैं लेकिन कई काम रोबोट्स इंसान से बेहतर और जल्दी करते है|  इनका उपयोग चिकित्सा ऑपरेशन, हानिकारक पदार्थो वाली जगह तथा दोहराने वाले काम में अब भी हो रहा है|
आने वाले समय में रोबोट का उपयोग दिन प्रतिदिन के कार्यों में होने लगेगा जैसे खाना बनाना, गंदे बर्तन साफ़ करना, घर की सफाई करना, भरी वस्तुएं उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना| जिस तरह कुछ वर्षों पहले कंप्यूटर ने हमारे कार्य करने के तरीके को बदल दिया था वैसे ही रोबोट्स भी हमारे कार्य करने के तरीके को बदल देंगे|

सब सोनिक ट्रांसपोर्टेशन हाइपरलूप (Sub-Sonic Transportation Hyperloop)

वैज्ञानिक यातायात के क्षेत्र में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी “Sub-Sonic Transportation Hyperloop” विकसित कर रहे हैं| रॉकेट जैसी दिखने वाली ये ट्रैन वैक्यूम सिस्टम से गुजर कर बुलेट ट्रैन से तीन गुना (1224 कीमी ) तेजी से दौड़ेगी| अचानक बिजली से संपर्क टूटने, ख़राब मौसम और भूकंप का इस पर कोई असर नहीं होगा|
2020 तक  पहली Subsonic Train दौड़ाने की आशंका है, जिससे परिवहन क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आएगा|

इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (Internet of Things)

Internet of Things हमारे रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुओ जैसे मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम, व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक, सेंसर्स और अन्य Smart Devices को एक नेटवर्क में कनेक्ट करने की तकनीक है जो आपस में डाटा एक्सचेंज कर सकते है| इसका इस्तेमाल हॉस्पिटल्स में मरीज की हेल्थ को चेक करने, घर और अन्य जगह पर मोबाइल के जरिये सिक्योरिटी रखने, गाड़ी को क्रैश से बचाने में होता है|
इस टेक्नोलॉजी की मदद से आने वाले समय में कई काम आसान हो जाएँगे जैसे  केक बनने पर आपका ओवन खुद बंद हो जाएगा, कमरे में आने पे लाइट खुद जल जाएगी|

Brain Controlled Computers

इसका उद्देश्य इंसान के दिमाग के द्वारा कंप्यूटर और अन्य डीवासेज को काम करवाना है। हलाकि अभी सिर्फ कुछ ही काम इस पर हुआ है लेकिन भविष्य में आप दिमाग की तेजी से कंप्यूटर पर काम कर पाएंगे| कुछ कंपनियां ने इंसान के दिमाग को पढ़कर कार्य करने वाली कुछ डिवाइसेज बनायीं हैं|

आर्टिफिशीयल पिंक लाइट फार्म्स (Artificial Pink light farms)

emerging technology hindi
बढ़ती जनसँख्या की वजह से खेती योग्य जमीन कम होने लगी हैं | पिंक लाइट फार्म्स की मदद से घर के अन्दर ओर्गानिक और कीटनाशक मुक्त खेती कर पाना संभव हैं| इस तकनीक में विशेष प्रकार की LED Lights का उपयोग करके आतंरिक वातावरण में खेती की जाती है| इतना ही नहीं, इस तकनीक में पानी भी कम खर्च होता है और खेती वर्ष में कभी भी की जा सकती हैं|
इसका उपयोग तम्बाकू, ड्रग्स और वेक्सीन की खेती में हो चुका है|

वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality)

एक विशेष तरह की कंप्यूटर जनित इलेक्ट्रानिक डिवाइस जिसमे स्क्रीन और सेंसर्स फिट हैं| उसे आँखों पर पहन कर हम 3-D Images और Environment के द्वारा हमें बिल्कुल रियल गेम जैसा आनंद ले सकते हैं| इतना रियल हैं, भविष्य में शायद रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी में फर्क करना भी मुश्किल हो जाए | गेम्स के अलावा भविष्य में इसका उपयोग हेरिटेज, शिक्षा, मनोरंजन , बिज़नेस आदि कई क्षेत्रों में हो सकेगा|

स्पेस ट्रिप (Human Spaceflight)

अभी तक विश्व भर में करीब 550 लोग ही अंतरिक्ष की यात्रा कर पाए हैं| लेकिन Virgin Galactic कंपनी आम लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाने के मिशन पर कार्य कर रही हैं और इसके लिए विशेष प्रकार का स्पेस ट्रिप डिजाईन किया जा रहा हैं| अगले 4-5 वर्षों में पहली कमर्शियल स्पेस फ्लाइट भेजी जाएगी|
इसके साथ साथ अभी हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी अंतरिक्ष में जाने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मंगवाए थे| विशेष प्रकार प्रशिक्षण के बाद कुछ चुने हुए व्यक्तियों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाई जाएगी|
कुछ कंपनियों ने 2030 तक अंतरिक्ष में होटल और मानव बस्तियां बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं |
related search:-
Internet se paisa kamaye:-
facebook account permanantaly delete kare:-
facebook account deactive kare:-

3 comments:

  1. TeenPatti Vungo Mod Apk (Unlimited Resources/Money) – Free Download Latest Version Android Apk Mod Action Game. The game is available on this site.

    Download TeenPatti Vungo Mod Apk Android Game today and enjoy it. There are more action-packed games available on this site all come with Mod Apk

    Teen Patti Vungo MOD APK

    ReplyDelete
  2. Sonic Forces Running Battle v MOD APK

    Sonic Forces Running Battle v MOD APK


    Sonic the Hedgehog is again and working on this quick and funky multiplayer racing & battle recreation from SEGA! Run, race and compete in multiplayer working video games with actual gamers from world wide for a real.

    ReplyDelete
  3. FinBooster से लोन अप्लाई कैसे करे | FinBooster YES BANK BankBazaar Credit Card Loan Kaise Le

    FinBooster से लोन अप्लाई कैसे करे | FinBooster YES BANK BankBazaar Credit Card Loan Kaise Le


    FinBooster: YES BANK – BankBazaar Credit Card
    वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन दोस्तों यस बैंक ने bankbazaar.com के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

    यह क्रेडिट कार्ड हाल ही में लांच किया गया है. जोकि अपनी विशेषताओं के कारण अभी मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं औररिवॉर्डज प्वाइंट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है.

    ReplyDelete